रतलाम।शासकीय मेडिकल कॉलेज से करोड़ों की लागत की सोलर प्लेटें, इन्वर्टर और मशीनें ले जाने का मामला सामने आया है. धोखा करने वालों ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए कंपनी का फर्जी लेटर (Fake Letter) तैयार कर मेडिकल कॉलेज को देकर सामान ले जाने की अनुमति ले ली और करोड़ों का सामान मेडिकल कॉलेज (Fraud in Medical College) से निकाल लिया. करोड़ों की चपत लगने का पता चलने पर पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है.
कंपनी का फर्जी लेटर देकर उड़ाया माल
धोखाधड़ी की घटना बंजली शासकीय मेडिकल कॉलेज (Banjali Government Medical College) की है. धोखा करने वाले अज्ञात लोगों ने मुंबई बेस्ड एक कंपनी का फर्जी लेटर मेडिकल कॉलेज को जारी कर मशीनें और उपकरण ले जाने के लिए बकायदा अनुमति ले ली. कंपनी के फर्जी लेटर के आधार पर मेडिकल कॉलेज से सोलर सामग्री के 69 बॉक्स निकाल लिए गए, जिसमें 1 हजार 918 मॉडल सोलर प्लेटें हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ छह लाख चौतीस हजार चार सौ रुपए के लगभग की है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में लगे इन्वर्टर और दस मशीनें भी ले गए, जो लगभग सत्तरा लाख चौदह हजार दो सौ एक रुपए के हैं. इस तरह अज्ञात चोर मेडिकल कॉलेज से एक करोड़ 23 लाख 48 हजार से ज्यादा की मशीनें और उपकरण ले गये. इस मामले की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई है.