रतलाम। उज्जैन बायपास पर बहादुरपुर फंटे के पास शुक्रवार की रात चार पहिया वाहन ने गुणावद की ओर से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि युवक और युवती गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. नेशनल हाईवे में चल रहे डम्पर ने 15 दिनों पहले भी उज्जैन बायपास पर एक बाइक सवार दम्पति को रौंद दिया था, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, दो घायल - औधोगिक थाना पुलिस
रतलाम जिले के बहादुरपुर फंटे पर 8 लेन हाईवे के निर्माण में लगे वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
दरअसल रात में गुणावद गांव से बाइक पर सवार होकर युवक संजय अपनी मां मोहन बाई और सेमलिया निवासी सुनीता के साथ बहादुरपुर जा रहे थे. इसी बीच बहादुरपुर फंटे पर 8 लेन हाईवे निर्माण में लगी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोहन बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय और सुनीता घायल हो गए. सूचना मिलने पर औधोगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्ती में लेकर शव सहित दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दिया है.