रतलाम। मेडिकल कॉलेज से एक बार फिर 4 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इस मौके पर एडीएम और एडिशनल एसपी सहित मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर कोरोना को मात देने वाले लोगों की हौसला अफजाई की. बता दें कि कोरोना को हराने वाले इन मरीजों में 2 रतलाम और 2 मरीज जावरा से हैं. जिले में कोरोना से संक्रमित 137 मरीजों में से अब तक कुल 112 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब मेडिकल कॉलेज में 19 संक्रमितों का इलाज जारी है. हालांकि डिस्चार्ज हुए इन लोगों को 14 दिनों तक अपने घरों में ही आइसोलेट रहना होगा. जहां डॉक्टरों की टीम इनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करती रहेगी.
दरअसल जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 137 मामले सामने आ चुके हैं. जिनका उपचार रतलाम के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. मेडिकल कॉलेज से अब तक 112 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. सोमवार दोपहर भी 5 मरीजों को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई है. जिससे रतलाम जिले का रिकवरी रेट 81 फीसदी के करीब हो गया है.