रतलाम। जावरा के ग्राम रिंगनोद थाना क्षेत्र में चार अज्ञात बदमाशों द्वारा कांकरवा बालाजी मंदिर में लूट कर व हत्या के इरादे से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद रिंगनोद पुलिस ने बुधवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि रिंगनोद में 17 अगस्त की रात में चार बदमाशों ने मंदिर में घुसकर लूट की, जब वहां चौकीदार ने उन्हें देखा और रोक ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गए. जिससे चौकीदार घायल हो गया था.
मंदिर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चौकीदार पर किया था जानलेवा हमला - Additional SP Sunil Patidar
रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में चार अज्ञात बदमाशों द्वारा कांकरवा बालाजी मंदिर में लूट कर व हत्या के इराधे से मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद रिंगनोद पुलिस ने बुधवार को चार बदमाशों को धरदबोच लिया है.
मंदिर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एडिशनल एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड थाने में दर्ज हैं.