रतलाम। जिले में मंगलवार को युवा मोर्चा के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका गया. उनका आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मीटिंग में वैश्विक महामारी कोरोना को इंडियन वैरिएंट कहकर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना वायरस को भारतीय वायरस बताया, जिससे भारत की छवि को खराब हो सके. उन्होंने आगे कहा कि सारा विश्व जानता है कि यह वायरस चीन से आया है.
युवा मोर्चा के जिला मंत्री दिलीप सिंह डोडिया ने कहा कि युवा मोर्चा के आह्वान पर कमलनाथ का पुतला फूंका गया है. इस दरौन अनिल भरावा, मोहक मेहता, पुष्पराज सिंह सोलंकी, कैलाश सांखला और शरीफ शाह आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.