मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के शिक्षक जाएंगे दक्षिण कोरिया, शिक्षा की नई तकनीक का करेंगे अध्ययन - 1 सितंबर से 5 सितंबर

शिक्षा व्यवस्था में नवाचार और शिक्षण प्रबंधन के लिए प्रदेश के 30 प्राचार्यों का दल 1 सितंबर को दक्षिण कोरिया ट्रेनिंग के लिए रवाना होगा.

शिक्षा की नई तकनीक सीखने दक्षिण कोरिया जाएंगे शिक्षक

By

Published : Aug 26, 2019, 12:40 PM IST

रतलाम। प्रदेश सरकार शिक्षा-व्यवस्था में नवाचार लाने और शिक्षण प्रबंधन के लिए शासकीय स्कूल के प्राचार्यों को विदेशों में प्रशिक्षण के लिए भेज रही है. इस बार मध्य प्रदेश के 30 प्राचार्य दक्षिण कोरिया में शिक्षा प्रबंधन और नवीन तकनीक की ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं. रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत भी इस दल में शामिल हैं, जो 1 सितंबर से 5 सितंबर तक दक्षिण कोरिया में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे.

शिक्षा की नई तकनीक सीखने दक्षिण कोरिया जाएंगे शिक्षक

दरअसल शिक्षा विभाग शिक्षा-व्यवस्था में आधुनिक बदलाव लाने के लिए शासकीय स्कूलों के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों को विदेश भेजकर वहां के शिक्षा प्रबंधन की ट्रेनिंग करवा रही है. इसके पहले भी एक दल दक्षिण कोरिया में शिक्षा प्रबंधन प्रोग्राम की ट्रेनिंग लेकर आ चुका है. वहीं प्रदेश से दूसरी बार ट्रेनिंग प्रोग्राम में दल दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो रहा है. ट्रेनिंग के लिए 30 प्राचार्यों का चयन उनके स्कूल प्रबंधन के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

रतलाम के एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमावत भी इस दल में शामिल हैं, जो दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details