मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

19 लाख के गहने जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड और GRP की कार्रवाई - फ्लाइंग स्क्वाड और जीआरपी

फ्लाइंग स्क्वॉड और GRP ने फ्रंटियर मेल से उतरे एक व्यापारी के पास से करीब 19 लाख के गहने जब्त किए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही चेकिंग के दौरान जेवर जब्त किए गए.

19 लाख के गहने जब्त

By

Published : Apr 24, 2019, 1:44 PM IST

रतलाम। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में आचार संहिता लागू है. इसके कारण पुलिस के साथ जीआरपी भी चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड और जीआरपी ने एक यात्री के पास से 19 लाख के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं.

19 लाख के गहने जब्त


बता दें कि शनिवार रात को फ्रंटियर मेल से एक व्यापारी देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर उतरा. चेकिंग के दौरान इस व्यापारी से करीब 19 लाख के सोने और चांदी के जेवरात जब्त किए गए. पूछताछ के दौरान वो आभूषणों के दस्तावेज नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस और एफएसटी ने जेवरातों को जब्त कर लिया. व्यापारी मंदसौर जिले के शामगढ़ का रहने वाला है. उसके अनुसार वह इन आभूषणों को पॉलिश करवाने रतलाम आया था. लेकिन वापसी में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने उसे पकड़ लिया. वहीं एफएसटी टीम और जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details