रतलाम। भारी बारिश के चलते बाजना तहसील के भड़ान खुर्द गांव में तालाब फूटने से गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गये. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला एनडीआरफ और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. कलेक्टर रुचिका चौहान समेत एसीपी गौरव तिवारी भी मौके पर मौजूद रहे.
भारी बारिश के चलते तालाब के पास की मिट्टी खिसकी, गांव में घुसा पानी - ruchika chouhan
रतलाम जिले की बाजना तहसील के भड़ान गांव में तालाब के पास की मिट्टी खिसक जाने से गांव बाढ़ की चपेट में आ गया. जिसके बाद से ही प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है.
हालांकि घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. साथ ही सभी को खान-पीने की सामग्री वितरित की गई है. बचाव दल की एक टीम मौके पर मौजूद है.प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुये है.
गढ़ी कटारा गांव के तालाब फूटने की आशंका को देखते हुए NDRF और SDRF की टीमें पहले से ही मौके पर पहुंच गईं. भारी बारिश के चलते तेलनी नदी समेत नदी-नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से बांसवाड़ा रोड बंद है. जिससे अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.