मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते तालाब के पास की मिट्टी खिसकी, गांव में घुसा पानी

रतलाम जिले की बाजना तहसील के भड़ान गांव में तालाब के पास की मिट्टी खिसक जाने से गांव बाढ़ की चपेट में आ गया. जिसके बाद से ही प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है.

रुचिका चौहानः कलेक्टर

By

Published : Sep 14, 2019, 10:38 AM IST

रतलाम। भारी बारिश के चलते बाजना तहसील के भड़ान खुर्द गांव में तालाब फूटने से गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गये. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला एनडीआरफ और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. कलेक्टर रुचिका चौहान समेत एसीपी गौरव तिवारी भी मौके पर मौजूद रहे.

तालाब के पास की मिट्टी खिसकी

हालांकि घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. साथ ही सभी को खान-पीने की सामग्री वितरित की गई है. बचाव दल की एक टीम मौके पर मौजूद है.प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुये है.

गढ़ी कटारा गांव के तालाब फूटने की आशंका को देखते हुए NDRF और SDRF की टीमें पहले से ही मौके पर पहुंच गईं. भारी बारिश के चलते तेलनी नदी समेत नदी-नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से बांसवाड़ा रोड बंद है. जिससे अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details