रतलाम। आलोट विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस की गुटवाजी सामने आई है, जहां विधायक मनोज चावला के पहुंचने से पहले ही सेवा दल के सचिव संजू भाटी ने झंडा वंदन कर दिया गया. जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा.
विधायक के पहुंचने से पहले कर दिया झंडा वंदन - झंडा वंदन
आलोट में विधायक मनोज चावला के पहुंचने से पहले ही सेवा दल के सचिव संजू भाटी ने झंडा वंदन कर दिया.
![विधायक के पहुंचने से पहले कर दिया झंडा वंदन Flag hoisting in Alot without MLA Manoj Chawla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10393232-139-10393232-1611696226820.jpg)
झंडा वंदन
आलोट में प्रति वर्ष 26 जनवरी को संजय चौक स्थित विजय स्तंभ पर कांग्रेस सेवा दल द्वारा 9 बजे झंडा वंदन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार समय बदल दिया गया और सेवादल ने सुबह 7:30 ही झंड़ा फहरा दिया.
खास बात तो ये कि इस दौरान सेवादल यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ-साथ कांग्रेस के दो निष्कासित नेता भी उपस्थित थे. कांग्रेस की इस गुटीय राजनीति किस हद तक अब पहुंचेगी यह कहा नहीं जा सकता.
Last Updated : Jan 27, 2021, 6:08 AM IST