मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र के लिए पिता पुत्र की बलि, पांच आरोपी गिरफ्तार - Five accused arrested in Ratlam

शिवगढ़ के ठीकरिया गांव में खुशियों का माहौल अचानक मौत में तबदील हो गया था. यहां पिछले दो दिनों से चल रहे शादी समारोह में तंत्र-क्रिया की जा रही थी. इस तंत्र मंत्र ने पिता पुत्र की बलि ले ली. वहीं घटना में पांच आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं.

अंधविश्वास

By

Published : Feb 22, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 9:10 PM IST

रतलाम।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में तंत्र क्रिया के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के सनसनीखेज मामले में अब तक मृतक की बहन सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं मृतक की पत्नी के बयान के बाद इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है. शनिवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ठीकरिया में हुई इस सनसनीखेज वारदात में बीएचएमएस डॉक्टर और उसके 3 वर्षीय मासूम बेटे की जान उसी के रिश्तेदारों ने तांत्रिक क्रिया के दौरान ले ली थी.

ठीकरिया गांव के खराड़ी परिवार में शादी समारोह का आयोजन था. जहां शनिवार को तंत्र मंत्र क्रिया के दौरान राजाराम खराड़ी और उसके 3 वर्षीय बेटे को रिश्तेदारों और जादू टोना करने वाले ओझा ने यातना देकर मार दिया था. राजाराम खराड़ी और उसके 3 वर्षीय बेटे को गंभीर चोट आने पर मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था. इसके बाद इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ था.

पांच आरोपी गिरफ्तार

घर में थी दो लड़कियों की शादी

डायन भगाने के नाम पर की गई तांत्रिक क्रिया ने परिवार के दो सदस्यों की जान ले ली. दरअसल रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव के खराड़ी परिवार में दो लड़कियों की शादी का आयोजन था. जिसमें तंत्र क्रिया के नाम पर पिता पुत्र की हत्या का मामला शनिवार को सामने आया था. जहां शुरुआती जांच में पूरे घटनाक्रम का केंद्र बिंदु मृतक की बहन तुलसीबाई उसकी पुत्री और पुत्र सामने आए हैं. जिन्होंने राजाराम के शरीर में ऊपरी बाधा होने और डायन भगाने के नाम पर घर में तांत्रिक क्रिया का आयोजन रखा था.

तंत्र क्रिया के दौरान ही खराड़ी परिवार के 10 से ज्यादा सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया गया था. जहां परिवार के राजाराम खराड़ी और उसके 3 वर्षीय बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. राजाराम पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर था और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी शासकीय सेवा में कार्यरत है, लेकिन अंधविश्वास और तंत्र क्रिया के फेर में पड़कर खराड़ी परिवार ने शादी समारोह की खुशियों को मातम में बदल दिया. मृतक राजाराम और उसके 3 वर्षीय मासूम पुत्र के शरीर और चेहरे पर आई चोटों को देखकर ही उनके साथ की गई बर्बरता का आकलन किया जा सकता है.

अंधविश्वास ने ली खुशियों की बलि, तंत्र-मंत्र के दौरान पिता-पुत्र की मौत

मृतक की पत्नी सीमा खराड़ी भी गंभीर रूप से घायल हुई थी. जिसके मुंह में ओझा और परिवार के सदस्यों ने तंत्र क्रिया के नाम पर सिक्के डाल दिए थे. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के अनुसार इस मामले में मृतक की बहन तुलसीबाई उसकी बेटी और बेटे के अलावा दो अन्य आरोपी गिरफ्तार किए हैं. जिन पर धारा 302, 307 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. जबकि मृतक की पत्नी के बयान देने की स्थिति में आने के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है.

हादसे में घायल हुई मृतक की पत्नी खोलेगी बंद कमरे का राज

दरअसल राजाराम खराड़ी को मृत अवस्था में लेकर गांव के कुछ लोग जिला अस्पताल पहुंचे थे. जहां परिजनों ने पुलिस को परिवार के और सदस्यों के कमरे में बंद होने की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजाराम खराड़ी के 3 वर्षीय मृतक बेटे का शव भी घर से बरामद किया था. इस पूरे घटनाक्रम में मृतक राजा राम की पत्नी सीमा खराड़ी भी गंभीर रूप से घायल है. उसके मुंह में ओझा और अन्य लोगों ने सिक्के डाल दिए थे, जो उसके गले में फंस गए थे. जिसके बाद जिला अस्पताल में ऑपरेशन कर सीमा के गले में फंसे सिक्कों को निकाला गया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक की पत्नी के बयान देने की स्थिति में आने के बाद इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं बंद कमरे में क्या घटना घटित हुई इसका खुलासा किया जा सकेगा.

बहरहाल शिवगढ़ थाना पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं मृतक की पत्नी सीमा के बयान देने की स्थिति में आने और मृतक पिता-पुत्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस सनसनीखेज मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Feb 22, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details