रतलाम।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में तंत्र क्रिया के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के सनसनीखेज मामले में अब तक मृतक की बहन सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं मृतक की पत्नी के बयान के बाद इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है. शनिवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ठीकरिया में हुई इस सनसनीखेज वारदात में बीएचएमएस डॉक्टर और उसके 3 वर्षीय मासूम बेटे की जान उसी के रिश्तेदारों ने तांत्रिक क्रिया के दौरान ले ली थी.
ठीकरिया गांव के खराड़ी परिवार में शादी समारोह का आयोजन था. जहां शनिवार को तंत्र मंत्र क्रिया के दौरान राजाराम खराड़ी और उसके 3 वर्षीय बेटे को रिश्तेदारों और जादू टोना करने वाले ओझा ने यातना देकर मार दिया था. राजाराम खराड़ी और उसके 3 वर्षीय बेटे को गंभीर चोट आने पर मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था. इसके बाद इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ था.
घर में थी दो लड़कियों की शादी
डायन भगाने के नाम पर की गई तांत्रिक क्रिया ने परिवार के दो सदस्यों की जान ले ली. दरअसल रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव के खराड़ी परिवार में दो लड़कियों की शादी का आयोजन था. जिसमें तंत्र क्रिया के नाम पर पिता पुत्र की हत्या का मामला शनिवार को सामने आया था. जहां शुरुआती जांच में पूरे घटनाक्रम का केंद्र बिंदु मृतक की बहन तुलसीबाई उसकी पुत्री और पुत्र सामने आए हैं. जिन्होंने राजाराम के शरीर में ऊपरी बाधा होने और डायन भगाने के नाम पर घर में तांत्रिक क्रिया का आयोजन रखा था.
तंत्र क्रिया के दौरान ही खराड़ी परिवार के 10 से ज्यादा सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया गया था. जहां परिवार के राजाराम खराड़ी और उसके 3 वर्षीय बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. राजाराम पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर था और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी शासकीय सेवा में कार्यरत है, लेकिन अंधविश्वास और तंत्र क्रिया के फेर में पड़कर खराड़ी परिवार ने शादी समारोह की खुशियों को मातम में बदल दिया. मृतक राजाराम और उसके 3 वर्षीय मासूम पुत्र के शरीर और चेहरे पर आई चोटों को देखकर ही उनके साथ की गई बर्बरता का आकलन किया जा सकता है.