मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस जिले में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज, पूरे इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

रतलाम जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. मोचीपुरा क्षेत्र के 54 वर्षीय व्यक्ति को 6 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. वहीं जिला कलेक्टर ने इसके बाद कई इलाकों में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

First positive
पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 11, 2020, 11:48 AM IST

रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, रतलाम जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. मोचीपुरा क्षेत्र के 54 वर्षीय व्यक्ति को 6 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इसके बाद शहर के मोचीपुरा, शनि गली और महालक्ष्मी नगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. वहीं रतलाम कलेक्टर ने जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू घोषित कर दिया है. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है.

पॉजिटिव मरीज
दरअसल 6 अप्रैल को मोचीपुरा क्षेत्र के 54 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलने पर उसे संदिग्ध मानकर क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था, शुक्रवार देर रात उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रतलाम जिला प्रशासन ने देर रात ही मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया है. वहीं जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद रतलाम कलेक्टर ने जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू घोषित किया है. कलेक्टर ने लोगों से संयम बरतने और कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details