रतलाम।आलोट में एक शख्स की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आलोट के वार्ड क्रमांक 5 में कुछ दिन पहले मृतक को कोरोना महामारी के लक्षण दिखे थे. जिसके बाद उनकी शासकीय अस्पताल में जांच कराई. जांच के दौरान बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने से बुजुर्ग को रतलाम रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है.
आलोट में कोरोना से पहली मौत, 77 साल के मरीज ने रतलाम में तोड़ा दम - corona positive news
रतलाम जिले के आलोट में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आलोट में पहली मौत
दरअसल, आलोट में एक 77 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. मृतक बुजुर्ग 19 जुलाई को रतलाम सिविल हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. वहां पर जांच के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात में उनकी मौत हो गई. रतलाम कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर बोरीवाल ने बताया कि शनिवार शाम को सतनारायण की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. बता दें कि मृतक के छोटे भाई भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.