मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोलीकांड के मास्टरमाइंड पर रासुका लगाकर निकाला जुलूस, रास्ते भर हुई पिटाई - Procession of accused

जिले के जावरा गोलीकांड के एक आरोपी अरबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का जुलूस निकाला और उसकी रास्ते भर पिटाई भी की.

Javra shooting accused arrested
जावरा गोलीकांड का आरोपी अरेस्ट

By

Published : Aug 1, 2020, 7:43 PM IST

रतलाम। पुलिस ने जावरा गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किराना व्यापारी हातिम बोहरा पर दुकान में घुसकर गोली मारी थी, इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी अरबाज को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर रासुका की कार्रवाई कर शहर में घुमाया गया, जिससे कि लोगों के मन से डर खत्म हो सके, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आरोपी पर चलते-चलते पिटाई भी की.

जावरा गोलीकांड का आरोपी अरेस्ट

पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के लोगों ने खूब सराहा है. बता दें कि आरोपी ने दुकानदार को गोली मारी थी, जो दुकानदार के पैर में लगी थी. आरोपी ने 25 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी, अभी भी एक आरोपी फरार है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details