रतलाम। पुलिस ने जावरा गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किराना व्यापारी हातिम बोहरा पर दुकान में घुसकर गोली मारी थी, इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी अरबाज को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर रासुका की कार्रवाई कर शहर में घुमाया गया, जिससे कि लोगों के मन से डर खत्म हो सके, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आरोपी पर चलते-चलते पिटाई भी की.
गोलीकांड के मास्टरमाइंड पर रासुका लगाकर निकाला जुलूस, रास्ते भर हुई पिटाई
जिले के जावरा गोलीकांड के एक आरोपी अरबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का जुलूस निकाला और उसकी रास्ते भर पिटाई भी की.
जावरा गोलीकांड का आरोपी अरेस्ट
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के लोगों ने खूब सराहा है. बता दें कि आरोपी ने दुकानदार को गोली मारी थी, जो दुकानदार के पैर में लगी थी. आरोपी ने 25 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी, अभी भी एक आरोपी फरार है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.