मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरवाई जलाने के दौरान लगी आग, किसानों की फसल जलकर हुई खाक - mp latest news

रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र में आग लगने से गेहूं और चने की फसल जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि, किसानों ने नरवाई जलाने के लिए आग लगाई थी, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया.

Fire spread in 200 bigha during burning of Narwai
नरवाई जलाने के दौरान 200 बीघा में फैली आग

By

Published : Apr 14, 2020, 11:53 PM IST

रतलाम। नरवाई जलाने के दौरान जिले के ताल थाना क्षेत्र के गांव मरमिया खेड़ी, मकनपुरा और आक्याखुर्द तीनों गांव की सीमा से लगे लगभग 200 बीघे खेत में आग फैल गई. आग की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

नरवाई जलाने के दौरान लगी आग

कुछ लापरवाह लोगों की वजह से लगी इस आग के चलते किसानों का लाखों का नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि, 200 बीघा में कुछ खेतों में फसल भी खड़ी थी, जो कि पूरी खाक हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि, राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर सूचना देने के पश्चात नहीं पहुंचा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते ग्रामीण आए दिन नरवाई जला रहे हैं. जिससे लोगों की फसलें तबाह होने का खतरा बना रहता है. पहले भी नरवाई जलाने के कारण आग बुझाने गई नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी जलकर खाक हो गई थी. एक बार फिर एक किसान की कई बीघा में खड़ी गेहूं-चने की फसल जलकर खाक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details