मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जावरा रोड पर चलती वैन में लगी आग, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह - आग

जावरा-पिलोदा रोड पर चलती वैन में अचानक आग लग गई. चालक ने जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

Fire on a moving van on Javra Road in Ratlam
चलती वैन में लगी आग

By

Published : Dec 28, 2019, 6:22 PM IST

रतलाम। जावरा-पिलोदा रोड पर चलती वैन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मोटर गैरेज का मैकेनिक वैन को लेकर जा रहा था. तभी वैन से अचानक चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते वैन आग के शोलों में तब्दील हो गई. ड्राईवर ने जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.

चलती वैन में लगी आग

बताया जा रहा है कि वैन में अमानत स्तर की गैस किट लगी थी. जिसमें शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची . लेकिन तब तक वैन जलकर खाक हो गई थी. गनीमत ये रही कि कार में उस समय एक ही व्यक्ति सवार था. जिसकी जान बच गई.

जानकारी के मुताबिक, वैन मरम्मत के लिए एक मोटर गैराज पर आई हुई थी. जहां मैकेनिक ट्रायल के लिए लेकर गया था. जहां शॉर्ट सर्किट होने से कार में लगे गैस किट में आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details