मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैन में लगी आग, LPG सिलेंडर से गैस भरते वक्त हुआ हादसा - Maruti van caught fire

रतलाम जिले के माणक चौक पर एक वैन में अचानक आग लग गई, ये हादसा घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर से वैन में गैस भरते वक्त हुआ. आग लगते ही पूरी वैन जलकर खाक हो गई.

Van fire
वैन में लगी आग

By

Published : Jan 2, 2020, 5:09 PM IST

रतलाम। जिले के माणक चौक थाना क्षेत्र के कुआंझागर गांव में एक वैन अचालक धू- धू कर जलने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी. ये हादसा घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर से वैन में गैस भरते वक्त हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक गैस रिफिलिंग करते वक्त वैन से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते वैन में आग लग गई. गमीनत ये रही कि जिस वक्त वैन में आग लगी उसमे कोई सवार नहीं था.

वैन में लगी आग

आग लगने से वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रों में इस तहर के वाहनों में अमानक स्तर के गैस किट लगाकर धड़ल्ले से वाहन चलाए जा रहे है, जिसमें स्कूली बच्चों को ले जाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details