रतलाम। शहर के मुख्य मार्केट माणक चौक पर देर रात एक कपड़ा दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, दुकान में लगी आग से पास मौजूद दो दुकानों को भी नुकसान हुआ है. आग की लपटों को देखकर रहवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी.
रतलाम में कपड़ा दुकान में लगी आग - रतलाम आग पर काबू
रतलाम के मुख्य मार्केट माणक चौक क्षेत्र में देर रात एक कपड़ा दुकान में आग लग गई, आग की तेज उठती लपटें देख रहवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी.
दुकान में लगी आग
बुधवार देर रात शहर के सबसे व्यस्त मार्केट माणक चौक क्षेत्र की एक कपड़ा दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दो फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण की वजह से रास्ते संकरे हो गए हैं, जिसके चलते दमकल को घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस अतिक्रमण के चलते कई बार लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
Last Updated : May 28, 2020, 11:03 AM IST