रतलाम।रतलाम के हॉट रोड स्थित निजी मोबाइल कंपनी के टावर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की रिलायंस जियो का टावर पूरी तरह से जल गया. गनीमत यह रही कि दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. नहीं तो पास में स्थित गैस सर्विस का गोडाउन भी आग की चपेट में आ सकता था. जहां पर सैकड़ों टंकियां रखी हुई थी.
शार्ट सर्किट से लगी मोबाइल कंपनी के टावर में आग
दरअसल, रतलाम के हार्ड रोड स्थित रिलायंस जिओ कंपनी के मोबाइल टावर में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिससे टावर में अचानक आग लग गई और धीरे-धीरे आग टावर के अलग-अलग हिस्सों में फैल गई. आग की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. दमकल कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. टावर के पास में ही ललित गैस एजेंसी का गैस गोडाउन स्थित है. जहां सैकड़ों गैस की टंकीयों को रखा जाता है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया व अन्य था रिहायशी इलाके के पास में स्थित इस गोडाउन की वजह से बड़ी घटना हो सकती थी.