रतलाम। जिले के आलोट में खेतों में नरवाई जलाने की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को गुराडिया दुधावती और खजूरी सोलंकी में किसानों ने नरवाई जलाई. जिसके बाद आग बेकाबू होकर पूरे खेत में फैल गई.
नहीं रूक रही खेतों में नरवाई जलाने की घटनाएं, आलोट में फिर खेतों में लगी आग - field caught fire
आलोट तहसील के एक गांव में नरवाई जलाने के दौरान खेत में आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं पटवारियों को किसानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
खेतों की नरवाई में आग लगने के बाद आग फैल गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. उधर एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि विक्रमगढ़ और आलोट में नरवाई जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ पटवारी द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पत्र दिया है.
बता दें कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित पटवारियों को नरवाई जलाने की घटना रोके जाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही कहा गया है कि नहीं मानने वाले किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया जाए.