मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: ड्यूटी पर लौट रही महिला आरक्षक हुई हादसे का शिकार, मौके पर मौत - रतलाम में सड़क दुर्घटना

रतलाम जिले में महिला आरक्षक सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतका अपने पिता का इलाज करवाकर वापस ड्यूटी पर जा रही थी.

female-constable-died-in-road-accident
सड़क हादसे में महिला आरक्षक की मौत

By

Published : Oct 31, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 6:49 PM IST

रतलाम। इन दिनों महू-नीमच हाईवे हादसों का केंद्र बना हुआ है, जहां लगातार सड़क हादसों के मामलों में तेजी आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मंदसौर जिले के नारायणगढ़ गांव से कुछ दिनों पहले महिला आरक्षक अपने पिता का इलाज करवा कर वापस ड्यूटी पर लौट रही थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में महिला आरक्षक की मौत

ये हैं पूरा मामला

दरअसल, 24 वर्षीय महिला आरक्षक आरती व्यास ढोढर चौकी अंतर्गत रिछाचांदा गांव के पास से जा रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि महिला आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को तत्काल सूचना दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और ढोढर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से मृतका के शव को हॉस्पिटल ले जाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सूचित किया. आरती की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है.

पढ़े:इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को मारी टक्कर, 14 घायल

मृतक महिला आरक्षक को दिया सम्मान

चौकी प्रभारी राजेश मालवीय ने बताया कि, मृतका के पिता को कुछ दिनों पहले सांप ने काट लिया था, जिनका इलाज करवाने के बाद वह हादसे का शिकार हो गई. वहीं सीएसपी प्रदीप रणावत सहित अनुविभाग के सभी प्रभारियों द्वारा हॉस्पिटल परिसर में ही मृतक महिला आरक्षक को सम्मान दिया गया.

Last Updated : Oct 31, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details