मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांतिलाल भूरिया का सीएम शिवराज पर हमला, कहा- दिशाहीन है सरकार - येलो मोजैक वायरस

रतलाम में कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने खराब हुई फसलों का सर्वे करवाने और फसल बीमा से वंचित रह गए किसानों का बीमा करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया.

Congress MLA Kantilal Bhuria
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया

By

Published : Aug 31, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 7:45 PM IST

रतलाम।येलो मोजेक वायरस और अफलन की वजह से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल पर अब राजनीति शुरु हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने खराब हुई फसलों का सर्वे करवाने और फसल बीमा से वंचित रह गए किसानों का बीमा करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया.

कांतिलाल भूरिया का सीएम शिवराज पर हमला

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में येलो मोजैक वायरस की वजह से सोयाबीन की फसल में भारी नुकसान हुआ है. रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण, आलोट और जावरा क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल में येलो मोजैक का असर देखने को मिल रहा है. जिसके बाद अब किसानों की फसल बर्बादी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुआवजे की मांग की है.

किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा और बीमा नहीं होने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने मुआवजे के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं किसानों की लड़ाई लड़ने पहुंचे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कोरोना का डर भूलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भी दिखाई दिए.

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में सोयाबीन किसान बीमा और मुआवजे के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन किसान की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. कांतिलाल भूरिया ने शिवराज सरकार को दिशाहीन सरकार करार दिया है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details