रतलाम।येलो मोजेक वायरस और अफलन की वजह से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल पर अब राजनीति शुरु हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने खराब हुई फसलों का सर्वे करवाने और फसल बीमा से वंचित रह गए किसानों का बीमा करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में येलो मोजैक वायरस की वजह से सोयाबीन की फसल में भारी नुकसान हुआ है. रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण, आलोट और जावरा क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल में येलो मोजैक का असर देखने को मिल रहा है. जिसके बाद अब किसानों की फसल बर्बादी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुआवजे की मांग की है.