रतलाम। जिले में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से दहशत में थे, वहीं अब किसानों की फसलों पर टिड्डी दल ने हमला कर दिया है. राजस्थान की तरफ से टिड्डियों का दल आलोट के बरखेड़ा गांव पहुंचा गया है.
टिड्डी दल से परेशान किसान, बढ़ रही फसलें खराब होने की चिंता - रतलाम में टिड्डी दल हमला
रतलाम जिले की आलोट तहसील के कुछ गांव में टिड्डी दल ने किसानों की फसलों पर हमला कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने टिड्डियों को भगाने के लिए खेतों में जाकर थाली बजाना शुरु कर दिया.
दरअसल रतलाम, मंदसौर की सीमा से सटा हुआ है ऐसे में टिड्डियों के हमले से सब्जियों कि फसलों को नुकसान हो सकता है. जिले के आसपास गांव में टिड्डी दल के पहुंचने से लोगों और किसानों ने फसलों को बचाने के लिए अपने खेतों में जाकर थालियां बजाना शुरु कर दिया है.
मंदसौर जिले की सीमा से सटे गांव बरखेड़ा, कला सोम, चढ़ी, देवगढ़, बापचा, कराडिया में दोपहर बाद टिड्डी दल ने अचानक धावा बोल दिया. देखते-देखते आसमान में टिड्डियों का जमवाड़ा हो गया और जैसे ही टिड्डियों ने फसलों पर हमला किया वैसे ही रहवासियों ने कहीं थालियां, कहीं फटाके, कहीं ढोल बजाकर उनको भगाने की कोशिश की.