मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबकर खराब, PWD और सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही पड़ी भारी - mp news

एसडीआर सीसी रोड पर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सैकड़ों किसानों की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है, वहीं जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए

किसानों की 300 बीघा फसल पानी से बर्बाद

By

Published : Jul 6, 2019, 3:31 PM IST

रतलाम। PWD और भारती कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के चलते सैकड़ों किसानों की फसल पानी में डूबने से खराब हो गई. एमडीआर सीसी रोड पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से किसानों की 300 बीघा जमीन पर लगाई सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गयी.

किसानों की 300 बीघा फसल पानी से बर्बाद

दरअसल सादा खेड़ी से बाजेड़ा और खाचरोद से धामनोद तक एमडीआर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण भारती कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. निर्माण कंपनी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से समय रहते सड़क के दोनों ओर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जिसके बाद क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से सड़क के दोनों किनारों पर खेत तालाबों में तब्दील हो गए हैं. किसानों द्वारा बोई गई सोयाबीन की फसल पानी में डूबकर खराब हो चुकी है, जिसकी वजह से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है.

वहीं किसानों का कहना है कि प्रशासनिक और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी किसी ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया है. वहीं PWD के अधिकारी इस पर कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details