रतलाम।कृषि उपज मंडी में गेहूं की बंपर आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन शेड में जगह नहीं होने के चलते गेहूं भरी ट्रॉली खुले आसमान के नीचे खड़ी है और किसानों को गेहूं की नीलामी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. कृषि उपज मंडी के शेड के नीचे व्यापारियों ने अपना खरीदा हुआ माल रख कर अस्थाई गोडाउन बना लिया है, जिससे मंडी में नीलामी के लिए पहुंच रहे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मंडी में गेहूं भरी 800 ट्रालियों की लगी कतार, बिक्री के लिए किसान परेशान - रतलाम न्यूज
रतलाम कृषि उपज मंडी में गेहूं बेचने के लिये गेहूं भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी है और टीन शेड के नीचे व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है.
बिक्री के लिए किसान हो रहे परेशान
सोमवार को करीब 800 ट्रॉली गेहूं कृषि मंडी में पहुंचा है, लेकिन शेड में जगह नहीं होने की वजह से कृषि मंडी में अंदर और बाहर ट्रॉलियों की लाइन लगी है, मंडी अधिकारियों के अनुसार व्यापारियों को शेड के नीचे से अपना माल हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. शेड खाली होने पर शेड में भी नीलामी शुरु की जाएगी.
Last Updated : Mar 2, 2020, 9:35 PM IST