मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान, फसलों का करते हैं नुकसान - panic of wild pigs in Ratlam

कई गांवो में जंगली सूअर के आतंक से किसान परेशान हैं. किसानों की फसल को जंगली सूअर बर्बाद कर रहे हैं. वहीं किसानों की समस्या को नजरअंदाज कर वन विभाग अब तक जिले में जंगली सूअरों की मौजूदगी से अनभिज्ञ हैं.

किसान

By

Published : Jul 20, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 6:10 PM IST

रतलाम। जिले के कई गांवों में जंगली सूअर के आतंक से किसान परेशान हैं. करमदी, शिवपुर और आलनिया गांव के किसानों की फसल को जंगली सूअर बर्बाद कर रहे हैं. करमदी के किसान पीरुलाल मकवाना के खेत पर ढ़ाई बीघे की मक्का की फसल को जंगली सूअरों ने बर्बाद कर दिया. 10 दिनों पहले ही पीरुलाल ने मक्का की फसल की बुवाई की थी. वहीं वन विभाग के जिम्मेदार अब तक किसान को हुए नुकसान का सर्वे करने नहीं पहुंचे हैं.

जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान

दरअसल जिले में पिछले एक साल से जंगली सूअर के झुंड से लोग परेशान है. जंगली सूअर उद्यानिकी फसलों, मक्का और मूंगफली की फसलों को जड़ से खोदकर खा जाते हैं. करमदी, शिवपुर और आलनिया गांव के किसानों को जंगली सूअरों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

किसानों का कहना है कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले एक साल से जंगली सूअरों के आतंक से परेशान हैं. किसानों की समस्या को नजरअंदाज कर वन विभाग अब तक जिले में जंगली सूअरों की मौजूदगी से अनभिज्ञ हैं. वहीं सूचना दिये जाने के बाद भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा पीड़ित किसानों के पास नहीं पहुंचा है.

Last Updated : Jul 20, 2019, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details