रतलाम। जिले के आलोट के पास ग्राम डाबडिया में शनिवार रात को अपने ही खेत पर काम कर रहे 55 साल के किसान की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल किसान अंबाराम पुत्र हरिराम पाटीदार के पड़ोसी कन्हैया लाल राठौर ने खेत पर फेंसिंग कर रखी थी, तार में करंट होने के कारण काम कर रहे किसान को करंट लगा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
खेत में काम करने के दौरान अन्नदाता की करंट लगने से मौत, गांव में पसरा मातम - खेत में काम करने के दौरान अन्नदाता की करंट लगने से मौत
जिले के आलोट क्षेत्र में एक किसान देर रात अपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान वो करंट के चपेट में आ गया, और उसकी मौत हो गई, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का महौल है,
![खेत में काम करने के दौरान अन्नदाता की करंट लगने से मौत, गांव में पसरा मातम Farmer working in the field dies due to electric shock](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9135719-8-9135719-1602412911220.jpg)
खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत
परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही महिला उप निरीक्षक दिव्या पाराशर घटनास्थल पर पहुंचीं, और मृतक का रविवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.