रतलाम। नामली तहसील क्षेत्र के पलदूना गांव का एक परिवार अपने खेत में फसल की बुवाई के लिए रास्ता नहीं मिलने से परेशान है. परेशान परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया है. तेज धूप में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पलदूना गांव के इस परिवार ने पटवारी से लेकर कलेक्टर तक से बोवनी के लिए खेत का रास्ता दिलवाने की गुहार लगाई है, लेकिन राजस्व विभाग की टालमटोली की वजह से ये परिवार अब तक खरीफ सीजन की बोवनी नहीं कर सका है, जिस कारण भूख हड़ताल पर बैठ गया है.
रास्ता नहीं मिलने से खाली पड़ा खेत तो SDM ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा किसान परिवार
नामली तहसील क्षेत्र के पलदूना गांव का एक परिवार अपने खेत में फसल की बुवाई के लिए रास्ता नहीं मिलने से परेशान है. परेशान परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया है.
किसान रामलाल धाकड़ को गांव के ही रसूखदार खेत में जाकर बोवनी करने से रोक दिए हैं, जिसके बाद पीड़ित किसान रास्ते के लिए अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के एक रसूखदार व्यक्ति ने उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया है, जिससे वह बोवनी नहीं कर पा रहा है.
इस मामले में प्रभारी तहसीलदार मुकेश सोनी का कहना है कि किसान की समस्या का निराकरण आगामी एक-दो दिनों में कर दिया जाएगा. बहरहाल रास्ता नहीं मिलने से पलदूना गांव का ये परिवार अब तक बोवनी नहीं कर सका है.