मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रास्ता नहीं मिलने से खाली पड़ा खेत तो SDM ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा किसान परिवार - Farmer strike in ratlam For the way to farm

नामली तहसील क्षेत्र के पलदूना गांव का एक परिवार अपने खेत में फसल की बुवाई के लिए रास्ता नहीं मिलने से परेशान है. परेशान परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया है.

Farmer family sitting on strike
धरने पर बैठा किसान परिवार

By

Published : Jul 7, 2020, 4:50 PM IST

रतलाम। नामली तहसील क्षेत्र के पलदूना गांव का एक परिवार अपने खेत में फसल की बुवाई के लिए रास्ता नहीं मिलने से परेशान है. परेशान परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया है. तेज धूप में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पलदूना गांव के इस परिवार ने पटवारी से लेकर कलेक्टर तक से बोवनी के लिए खेत का रास्ता दिलवाने की गुहार लगाई है, लेकिन राजस्व विभाग की टालमटोली की वजह से ये परिवार अब तक खरीफ सीजन की बोवनी नहीं कर सका है, जिस कारण भूख हड़ताल पर बैठ गया है.

धरने पर बैठा किसान परिवार

किसान रामलाल धाकड़ को गांव के ही रसूखदार खेत में जाकर बोवनी करने से रोक दिए हैं, जिसके बाद पीड़ित किसान रास्ते के लिए अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के एक रसूखदार व्यक्ति ने उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया है, जिससे वह बोवनी नहीं कर पा रहा है.

प्रभारी तहसीलदार मुकेश सोनी

इस मामले में प्रभारी तहसीलदार मुकेश सोनी का कहना है कि किसान की समस्या का निराकरण आगामी एक-दो दिनों में कर दिया जाएगा. बहरहाल रास्ता नहीं मिलने से पलदूना गांव का ये परिवार अब तक बोवनी नहीं कर सका है.

रास्ता नहीं होने से परेशान किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details