मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अक्षय कुमार से मिलने पहुंचे फैंस हुए निराश, ट्रेन से बाहर नहीं आए फिल्मी सितारे - Fans who came to meet Akshay Kumar

रतलाम रेलवे स्टेशन पर देर रात पहुंचे सैकड़ों फैंस को तब निराश होना पड़ा, जब ट्रेन से हाउसफुल 4 फिल्म का कोई भी कालाकार बाहर नहीं आया.

अक्षय कुमार के फैंस हुए निराश

By

Published : Oct 17, 2019, 3:08 PM IST

रतलाम।फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को देखने के लिए रतलाम रेलवे स्टेशन पर देर रात पहुंचे सैकड़ों फैंस को तब निराश होना पड़ा, जब ट्रेन से हाउसफुल 4 फिल्म के कलाकारों में से कोई भी बाहर नहीं निकला. सैकड़ों फैंस वहां अपने चहेते स्टार्स को देखने के लिए बेताब थे, लेकिन अक्षय कुमार समेत कोई भी कलाकार बाहर नहीं आया. बता दें कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए स्पेशल ट्रेन से मुंबई से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे.

अक्षय कुमार से मिलने पहुंचे फैंस हुए निराश

देर रात यह ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची, लेकिन स्टेशन पर कुछ देर तक रुकने के बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इस ट्रेन में अक्षय कुमार सहित फिल्म के अन्य कलाकार मुंबई से नई दिल्ली का सफर तय कर रहे थे. जिसके चलते रतलाम रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन में फिल्म अभिनेताओं से मिलने के लिए प्रशंसकों की भीड़ पहुंची थी, लेकिन इस ट्रेन से एक भी स्टार बाहर नहीं आया.

इसके पहले भी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए फिल्म स्टार शाहरुख खान ने भी मुंबई से दिल्ली तक का सफर तय किया था, लेकिन उस समय भी फैंस को निराशा ही हाथ लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details