रतलाम।कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में पूरा देश इन दिनों लॉकडाउन से गुजर रहा है. ऐसे में शहर के विख्यात धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर कुछ दिन पहले जयपुर से आए युवक की मौत होने के बाद से स्थानीय प्रशासन ने हुसैन टेकरी को पूरी तरह सील कर दिया है.
प्रसिद्ध हुसैन टेकरी हुई सील, 1200 परिवार के 4664 लोगों की स्क्रींनिंग - रतलाम न्यूज
प्रसिद्ध हुसैन टेकरी को प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है, साथ ही 1200 परिवार के 4664 लोगों की स्क्रींनिंग हो चुकी है.
प्रसिद्ध हुसैन टेकरी हुई सील
प्रसिद्ध हुसैन टेकरी हुई सील
हुसैन टेकरी से ना तो किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे हुसैन टेकरी पर स्क्रींनिंग कर ली है. हालांकि अब तक यहां एक भी मरीज पॉजीटिव नहीं मिला है. इसके बाद भी यहां अभी 9200 परिवार रहता है. जिनमें से शासन के आदेश के बाद 49 परिवारों को धर्मशालाओं और लॉज में शिफ्ट कर दिया गया है. कुछ परिवार अभी भी झोपड़ी में रहते हैं, जिनके लिए प्रशासन भोजन की व्यवस्था कर रही है.