रतलाम। तपती गर्मी में एक परिवार आज ढाई घंटे तक कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा रहा. उनका आरोप था कि प्रशासन ने उनकी दुकान को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया है, जबकि वो दुकान वैध थी. इससे पीड़ित परिवार का एकमात्र सहारा उनसे छिन गया है.
कड़ी धूप में एक परिवार का सत्याग्रह, रोजगार छिनने पर प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
रतलाम कलेकट्रेट के सामने एक परिवार धरने पर बैठ गया, तपती धूप में ये परिवार ढाई घंटे तक बैठा रहा, लेकिन अधिकारी उन्हें नजरअंदाज करते रहे.
परिवार लहगभग ढाई घंटे तक धूप में बैठा रहा, हद तो तब हो गई जब अधिकारी जनता के लिए करने वाले कामों के लिए टीएल की समीक्षा बैठक में तो पहुंच गए, लेकिन कलेक्ट्रेट के बाहर अपनी परेशानी लेकर आए इस परिवार को नजर अंदाज करते रहे. मलवासा गांव के श्रवण कुमार ने बताया कि वो बरसों से गुमटी लगाकर सायकल के पंचर बनाने का काम करते थे, लेकिन तहसीलदार ने 1 घंटे के नोटिस पर उनकी रोजगार के सहारे पर बुलडोजर चला दिया.
वहीं इस मामले पर डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है, जिसके बाद परिवार ने भी धरना खत्म कर दिया है.