मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#FreeFire वीडियो गेम देखकर दोस्त की मरोड़ी गर्दन, हत्या के बाद परिजन के साथ ढूंढता रहा लाश - Free fire game

रतलाम जिले में फ्री फायर गेम के लिए बुलाकर दो दोस्तों ने मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के परिवार और उनके समाज के लोगों ने आरोपीगण के घर को तोड़ दिया. लिहाजा पीड़ित परिवार कलेक्टर के सामने अपनी जान की रक्षा के लिए आए हैं.

family-of-the-deceased-attacked-the-house-of-the-accused
मृतक के परिजनों ने घर को तोड़ा

By

Published : May 19, 2021, 7:58 PM IST

रतलाम।आलोट तहसील के दयालपुरा गांव में हुए हत्या के मामले में एक दलित परिवार सहित लगभग छह लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना देने वाले सभी दलित समाज के हैं. उनका कहना है कि मृतक के परिवार और उनके समाज के लोगों ने उनका घर तोड़ दिया. वहीं उसमें रखा सामान भी फेंक दिया.

बता दें कि, फ्री फायर गेम खेलने के बहाने दो दोस्तों ने मिलकर नाबालिग से बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी. मृतक नाबालिग इन लोगों की बुरी आदतों की शिकायत इनके परिजनों से करता था, जिसके चलते उसको मौत के घाट उतार दिया. वहीं हत्या के बाद परिजन के साथ आरोपी लाश को ढूंढते रहे.

पीड़ित परिवार का क्या कहना है ?

पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए घर से भागना पड़ा, क्योंकि मृतक के परिवार और उनके ही समाज के अन्य लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ कर दी थी. वहीं जान से मारने की धमकी भी दी. अब कलेक्टर के सामने अपनी जान की रक्षा के लिए आए हैं.

मृतक के परिजनों ने घर को तोड़ा

वहीं मामला दर्ज कराने को लेकर पीड़ित परिवार ने कहा कि आलोट पुलिस को फोन भी किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. बस फोन पर यह कह दिया कि 'अभी तुम घर छोड़कर चले जाओ, बाद में आ जाना'.

दयालपुरा गांव में एक नाबालिग की उसके ही दो दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी थी. सिर्फ इतना ही नहीं शव को जमीन में भी दफन कर दिया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनमें से एक नाबालिग भी शामिल हैं.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

मृतक का नाम विशाल सिंह हैं, जिसे मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के लिए दोनों दोस्तों ने गांव के बाहर बुलाया था. खेलते समय अचानक विशाल का गला तेजी से घुमाया गया, जिससे गले की हड्डी टूट गई. इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस वारदात की जानकारी किसी को न लगे, इसलिए शव को जमीन में गाड़ दिया गया था.

बदला: फ्री फायर गेम की तर्ज पर नाबालिग की हत्या

इसलिए कर दी थी हत्या

विशाल अक्सर आरोपियों की सिगरेट पीने, तंबाकू खाने और लड़कियों से संबंध रखने की शिकायत उनके परिवारवालों से करता था. इसी बात से आरोपी गुस्से में थे और उससे बदला लेना चाह रहे थे. उन्होंने पहले विशाल को गेम खेलने के बहाने बुलाया. फिर बाइक के माध्यम से गांव से कुछ दूर ले गए. यहां पहले से एक गड्ढा खुदा हुआ था. गेम की तरह दोनों आरोपियों ने मिलकर विशाल की गर्दन घुमा दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details