मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट से मेले भी हो रहे प्रभावित, दुकानदारों को हो रहा नुकसान - शीतला सप्तमी मेला

प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रतलाम के नामली में शीतला सप्तमी पर लगने वाले दो दिवसीय मेले को भी प्रशासन ने रद्द कर दिया है. करीब 150 साल पुराने इस शीतला सप्तमी मेला आयोजन के रद्द होने से आम जनों के साथ यहां पहुंचे दुकानदारों को भी निराशा हाथ लगी है और साथ ही दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

fairs-organized-in-rural-areas-also-affected-by-corona-virus
कोरोना इफेक्ट से ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मेले भी प्रभावित

By

Published : Mar 15, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 1:40 PM IST

रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रतलाम जिले के नामली का प्रसिद्ध शीतला सप्तमी मेला भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं जारी एडवाइजरी के मुताबिक आमजनों को बड़ी संख्या में एक जगह एकत्रित होने के सभी आयोजनों को स्थगित करने की हिदायत भी दी गई है. इसके चलते पहले रतलाम जिले में रंग पंचमी के सभी आयोजनों को स्थगित किया गया था, वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले पारंपरिक मेलों को भी स्थगित किया जा रहा है.

कोरोना इफेक्ट से मेले भी हो रहे प्रभावित

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भीड़ इकट्ठा होने वाले सभी आयोजनों को स्थगित करने की एडवाइजरी जारी होने के बाद रतलाम जिला प्रशासन ने भी आमजनों के एक जगह एकत्रित होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना शुरु कर दिया है. जिसका प्रभाव अब शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों पर भी दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही करीब 150 साल पुराने इस शीतला सप्तमी मेले का आयोजन के रद्द होने से आम जनों के साथ यहां पहुंचे दुकानदारों को भी निराशा हाथ लगी है जिससे दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details