रतलाम।नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर आलोट नगर से 8 किलोमीटर दूर राजस्थान के उन्हेल गांव में स्थित है, जहां प्रतिवर्ष पौष वदी दशमी के अवसर पर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन विशाल मेले के रूप में किया जाता है. इस मेले में हजारों श्रद्धालु शिरकत भी करते हैं, लेकिन इस बार इस वर्ष कोविड-19 महामारी की वजह से मेले और भोजन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया जाएगा.
कोरोना इफेक्ट: इस बार नहीं मनाया जायेगा भगवान पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव - कोरोना महामारी
कोरोना महामारी के चलते इस बार भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा. इस वर्ष न तो मेला लगेगा और न ही श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिलेगा.
नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर
तीर्थ पेढ़ी के सहसचिव धर्मचंद जैन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस वर्ष महामारी के प्रकोप को देखते हुए मेले का आयोजन निरस्त कर दिया जाएगा. इसलिए सभी इसमें सहयोग प्रदान करें.