BUDGET 2019: 'पेट्रोल डीजल पर एक्स्ट्रा सेस बढ़ाकर केंद्र सरकार ने किसानों को पहुंचाया नुकसान' - #Tax Exemption
केंद्र की मोदी सरकार ने बजट पेश कर दिया है. ईटीवी भारत ने जब आम जनता से जब बजट 2019 के बारे में उनकी राय जानी तो रतलाम की जनता का रवैया कुछ ऐसा रहा. मोदी सरकार से किसानों को काफी उम्मीदें थी लेकिन पेट्रोल-डीजल पर लगे सेस ने किसानों में खासी नाराजगी पैदा कर दी है.
डिजाइन फोटो
रतलाम। केंद्रीय बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्स्ट्रा सेज लगाए जाने से पेट्रोल और डीजल के भाव में होने वाली संभावित वृद्धि को लेकर किसानों ने नाराजगी व्यक्त की है. रतलाम जिले के किसानों का मानना है कि एक तरफ सरकार जीरो बजट खेती पर ध्यान दे रही है लेकिन दूसरी तरफ डीजल और पेट्रोल पर एक्स्ट्रा सेज बढ़ाकर किसानों की लागत और बढ़ाने का काम कर रही है. डीजल के दाम बढ़ने से ट्रैक्टर और आधुनिक मशीनों द्वारा किए जाने वाले सभी कृषि कार्य महंगे हो जाएंगे.