रतलाम। राजगढ़ कलेक्टर और महिला अधिकारियों पर बीजेपी नेताओं की तरफ से दिए गए विवादित बयानों के खिलाफ कर्मचारी- अधिकारी संगठन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है, साथ ही ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
राजगढ़ कलेक्टर पर बीजेपी नेता के विवादित बयान के विरोध में कर्मचारियों का हल्लाबोल - विवादित बयान
रतलाम में राजगढ़ कलेक्टर पर बीजेपी नेताओं के आपत्तिजनक बयान दिए जाने के खिलाफ कर्मचारी अधिकारी संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारी अधिकारी संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सीएए के समर्थन में रैली निकाले जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर और महिला अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. आशा कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने पर भी बीजेपीनेताओं ने राजगढ़ कलेक्टर निधी निवेदिता पर विवादित बयान दिया. इस पूरे मामले को लेकर कर्मचारी- अधिकारी संगठन लामबंद हो गए हैं.