रतलाम। जिले के नामली में आज झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. नामली थाना क्षेत्र के कारोदा गांव के गोविंदराम नामली स्थित डॉक्टर के पास इलाज कराते वक्त मरीज की तबीयत बिगड़ जाने से उसे रतलाम ले जाते वक्त मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर सही इलाज न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद बुजुर्ग की मौत, मृतक के परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर हत्या का आरोप - Ratlam
नामली थाना क्षेत्र के कारोदा गांव के गोविंदराम नामली स्थित डॉक्टर अर्पित शर्मा के क्लीनिक पर इलाज करवाने पहुंचे थे. बोटल चढ़ाए जाने के बाद कुछ मरीज की तबीयत बिगड़ गई. जिस पर झोलाछाप डॉक्टर अपनी कार में गोविंद राम को लेकर रतलाम के लिए रवाना हो गया लेकिन रास्ते में ही गोविंदराम की मौत हो गई.
दरअसल नामली थाना क्षेत्र के कारोदा गांव के गोविंदराम नामली स्थित डॉक्टर अर्पित शर्मा के क्लीनिक पर इलाज करवाने पहुंचे थे. बोटल चढ़ाए जाने के बाद कुछ मरीज की तबीयत बिगड़ गई. जिस पर झोलाछाप डॉक्टर अपनी कार में गोविंद राम को लेकर रतलाम के लिए रवाना हो गया लेकिन रास्ते में ही गोविंदराम की मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टर अपनी कार निजी अस्पताल में ही छोड़कर वहां से फरार हो गया. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की कार के शीशे तोड़ दिए और हंगामा भी किया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के इलाज से ही गोविंद राम की मौत हुई है. वहीं आमली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. लेकिन रतलाम के ग्रामीण अंचलों में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाकर ग्रामीण अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं.