रतलाम।जावरा औद्योगिक थाना अंतर्गत ग्राम हसनपालिया के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे पिता और पुत्री को डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पुत्री की मौके पर मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रुप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में फोरलेन जाम कर दिया, जिस कारण करीब 30 मिनट तक जाम लगा रहा. इस बात की जानकारी जब आला अधिकारियो को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया. डंपर दिल्ली-बॉम्बे 8 लेन एक्प्रेसवे रोड बनने वाली कम्पनी में काम करने वाला बताया जा रहा है.
डंपर ने मारी टक्कर से पुत्री की मौत, पिता गंभीर - road accident
जावरा में एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक नाबालिग की मौके पर ही मौतो हो गई. वहीं पिता गंभीर रुप से घायल हैं.
कान्सेप्ट इमेज
एक्सीडेंट के बाद ट्रक में लगी आग, बाइक सवार दो घायल
जावरा ओधोगिक थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि फोरलेन हाइवे हसनपाड़लिया पास एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे एक 17 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथ पिता बाइक चालक घायल हो गए हैं, उनका इलाज जारी है. फिलहाल मृतिका युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं.