रतलाम।जावरा के ग्राम थमगुराड़िया गांव में एक घर में लगने से उसके आसपास के मकानों में आग फैल गई. जिसमें गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. घर में गैस की सिलेंडर लीकेज के कारण देखते ही देखते आग ने आसपास के अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सभी घर धूं-धूं कर जल उठे. ग्राम थमगराड़िया में मकानों में भीषण आग लगने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया.
सिलेंडर फटने से घरों में भीषण आग लगी - Due to gas leakage
रतलाम जिले में एक घर में सिलेंडर लीकेज होने के कारण भीषड़ आग लग गई. जिसके चलते उस घर के आसपास घरों में आग फैल गई.
![सिलेंडर फटने से घरों में भीषण आग लगी Home fire due to gas leak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10951516-thumbnail-3x2-to.jpg)
गैस लीक के कारण घर में आग
सिलेंडर फटने से घरों में भीषण आग लगी
जंगल में लगी आग को बुझाने में नाकाम रहा वन विभाग
ग्रामीण के मुताबिक कासम मंसूरी के यहां शादी की तैयारी के लिए रखे तीन लाख रुपए नकद सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही पड़ोसी गोपाल पाटीदार के यहां डेढ़ लाख रुपए नकद और ढ़ाई लाख के जेवरात सहित सामान जल गया. जैसे ही आग की सूचना प्रशासन के पास पहुंची मौके पर नायब तहसीलदार सहित पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिस के बाद पटवारी आग से हुए नुकसान का पंचनामा बनाया जा रहा है.
Last Updated : Mar 10, 2021, 9:21 PM IST