रतलाम। जिले के धानमण्डी क्षेत्र में एक नशेड़ी ने दिनदहाड़े व्यापारी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. व्यापारी पानी भरने के लिए घर के सामने खड़ा था, इसी दौरान नशे में धुत एक युवक हाथ में चाकू लेकर आया और उन पर हमला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नशे में धुत युवक ने व्यापारी पर किया चाकू से हमला, भीड़ ने की जमकर पिटाई
धानमण्डी क्षेत्र में एक नशेड़ी ने दिनदहाड़े व्यापारी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला रतलाम के धान मंडी क्षेत्र का है, जहां कल दोपहर व्यापारी विनोद भंडारी के साथ चाकूबाजी की घटना हुई है. नशे में धुत एक युवक हाथ में चाकू लेकर वहां पहुंचा और व्यापारी पर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई की. और मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बहरहाल इस मामले में माणक चौक थाना पुलिस ने हमला करने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही घायल का इलाज भी जिला अस्पताल में जारी है.