रतलाम। कोरोना के इस संकटकाल में भी कुछ लोग मानवता को ताक पर रखकर मुनाफाखोरी और कालाबाजारी में लगे हैं. रतलाम की माणक चौक पुलिस ने एक दवा व्यवसायी राजेश माहेश्वरी को 2250 रुपए का ऑक्सी फ्लो मीटर 4000 रुपए में बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दुकान सील कर दी है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाहरपुरा स्थित एक मेडिकल शॉप पर ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी हो रही है. इस पर पुलिस ने माहेश्वरी मेडिकल फर्म पर दबिश दी तो सारे मामले का खुलासा हो गया. यहां आरोपी राजेश माहेश्वरी को तय कीमत से ज्यादा दाम पर ऑक्सी फ्लो मीटर बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि आरोपी बीजेपी के व्यापारी प्रकोष्ट से भी जुड़ा है.
रतलाम: ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाला दवा व्यापारी गिरफ्तार - black marketing of oxi flow meter in Ratlam
रतलाम पुलिस ने ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले दवा व्यापारी को 2250 का ऑक्सी फ्लो मीटर 4000 में बेचते हुए पकड़ा है.
बारिश बनी बैरन: गेहूं खरीदी के दौरान झमाझम बरसे बदरा, हजारों टन अनाज भीगा
माणक चौक थाना पुलिस ने मामले में धोखाधडी सहित आपदा प्रबंधन और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके पहले में रतलाम में नकली रेमेडिसीवर इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ था. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी कुछ लोग सबक लेने के लिए तैयार नहीं है. ये वही लोग है जो आपदा को अवसर में बदलने में जुटे हैं. इस तरह की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है, ताकि लोगों को इन लुटेरों से बचाया जा सके.