मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को नहीं मालूम दिव्यांग अधिकार अधिनियम की धारा, थाने के चक्कर काट रहा दिव्यांग - Complaint to Superintendent of Police

रतलाम के एक दिव्यांग को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने सामान्य धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद जिला दिव्यांग संघ ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

Divyang has to run around the police station
दिव्यांग को लगाने पड़ रहे हैं थाने के चक्कर

By

Published : Jan 21, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 11:17 PM IST

रतलाम। नामली थाना क्षेत्र के एक दिव्यांग को मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, पंचेड़ गांव के दिव्यांग ईश्वरलाल से गांव के दबंगों ने मारपीट कर उसकी दिव्यांगता का मजाक भी उड़ाया था, जिसकी शिकायत पीड़ित दिव्यांग ने नामली थाने में करनी चाही, लेकिन जिम्मेदार दिव्यांग अधिकार अधिनियम की धाराओं की जानकारी नहीं होने का हवाला देकर दिव्यांग की शिकायत लिखने से ही इनकार कर दिए.

दिव्यांग को लगाने पड़ रहे हैं थाने के चक्कर

शिकायत दर्ज नहीं होने के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जिम्मेदारों और आरोपियों की शिकायत की थी, इसके बावजूद नामली पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इसके बाद जिला दिव्यांग संघ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details