रतलाम। नामली थाना क्षेत्र के एक दिव्यांग को मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, पंचेड़ गांव के दिव्यांग ईश्वरलाल से गांव के दबंगों ने मारपीट कर उसकी दिव्यांगता का मजाक भी उड़ाया था, जिसकी शिकायत पीड़ित दिव्यांग ने नामली थाने में करनी चाही, लेकिन जिम्मेदार दिव्यांग अधिकार अधिनियम की धाराओं की जानकारी नहीं होने का हवाला देकर दिव्यांग की शिकायत लिखने से ही इनकार कर दिए.
पुलिस को नहीं मालूम दिव्यांग अधिकार अधिनियम की धारा, थाने के चक्कर काट रहा दिव्यांग
रतलाम के एक दिव्यांग को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने सामान्य धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद जिला दिव्यांग संघ ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
दिव्यांग को लगाने पड़ रहे हैं थाने के चक्कर
शिकायत दर्ज नहीं होने के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जिम्मेदारों और आरोपियों की शिकायत की थी, इसके बावजूद नामली पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इसके बाद जिला दिव्यांग संघ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Last Updated : Jan 21, 2020, 11:17 PM IST