मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल खरीदी केंद्र पर तौल कांटे में गड़बड़ी, बीजेपी नेता ने SDM को सौंपा ज्ञापन - तौल कांटे में गड़बड़ी

रतलाम जिले के आलोट में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर किसानों के अनाज तोल में गड़बड़ी को लेकर आलोट मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है.

Complaint of weighing fork at the procurement center
खरीदी केंद्र पर तौल कांटे में गड़बड़ी की शिकायत करते बीजेपी नेता

By

Published : Jun 6, 2020, 12:57 AM IST

रतलाम। आलोट के काकानी वेयर हाउस पर किसान के गेहूं खरीदी के दौरान तोल में गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह ने जिलाधीश रतलाम को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि किसानों की उपज तुलाई में धांधली हो रही है. क्षेत्र के सभी किसानों के साथ इस प्रकार की धांधली कर किसानों का शोषण किया जा रहा है. इसे लेकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.

विक्रम सिंह ने बताया कि उनका गेहूं उनकी पत्नी रचना के नाम से पंजीकृत किया गया था. साथ ही उनके खुद के नाम से भी पंजीकरण करवाया गया था. दोनों का तोल प्राथमिक सहकारी संस्था के माध्यम से काकानी वेयरहाउस गेहूं उपार्जन केंद्र पर तोला गया था. जो दो ट्रैक्टर-ट्रॉलिओं में धर्म कांटे पर तोला गया, जिसका कुल वजन 122 क्विंटल 500 ग्राम था, लेकिन उन्हें जो पर्ची दी गई उसमें 121 क्विंटल दर्शाया गया है. इसके अलावा किसानों के साथ भी वेयरहाउस मालिक के द्वारा गड़बड़ी की गई है.

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह ने इस संबंध में आलोट अनुविभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया गया है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह अंजना ने कलेक्टर रतलाम से हस्तक्षेप कर गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. देखना है कि शिकायत के बाद प्रशासन काकानी वेयरहाउस गेहूं उपार्जन केंद्र के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details