रतलाम। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की जांच करने वाले वरिष्ठ डॉक्टर को ही सर्दी, खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगी. जिसके बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. हालांकि उन्हें देखने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अस्थमा अटैक की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई है, लेकिन 24 घंटे तक निगरानी में रखे जाने के बाद आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा.
जिला अस्पताल के डॉक्टर को सर्दी, खांसी और सांस लेने में परेशानी पिछले हफ्ते राजस्थान से लौटे हैं डॉक्टर
बताया जा रहा है कि बीमार डॉक्टर पिछले हफ्ते ही राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से लौटे थे. देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमा दिन-रात ड्यूटी में लगा हुआ है, लेकिन रतलाम जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल के ही एक वरिष्ठ डॉक्टर को सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत के लक्षण दिखाई दिए.
रतलाम जिले के लिए राहत की खबर ये है कि कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान में कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं है, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर को सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत के लक्षण पाए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है.