रतलाम। आलोट के कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी और महिला तहसीलदार के बीच तल्ख बातचीत का वीडियो सामने आया है. कांग्रेस नेता जमीन सीमांकन के मामले में तहसीलदार से मिलने पहुंचे थे. जहां दोनों के बीच काफी नोकझोंक हो गई.
कांग्रेस नेता और महिला तहसीलदार के बीच विवाद
कांग्रेसी नेता जमीन सीमांकन को लेकर ग्रामीणों के साथ तहसीलदार ऑफिस पहुंचे थे. जहां ग्रामीण और कांग्रेस नेता तहसीलदार के मौके पर चलकर जमीन देखने की बात कर रहे थे. वहीं महिला तहसीलदार उनके साथ जाने को तैयार नहीं थी. लिहाजा दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.
कांग्रेस नेता-महिला तहसीलदार की नोकझाेंक का वीडियो चाकूबाज को छुड़ाने थाना पहुंची कांग्रेस नेता, पुलिस पर हुई आग-बबूला
कांग्रेस नेता ने दी धमकी
वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता ने तहसीलदार से तल्ख लहजे में बात कर दी. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि तहसीलदार बनने से पहले वह भी एक आम इंसान थीं, इस बीच महिला तहसीलदार का कहना था जिस तरह की कार्रवाई की वह बात कर रहे हैं, वह नहीं हो सकता. इस बीच कांग्रेस नेता ने धमकी देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार हमेशा नहीं रहने वाली और 10-20 साल की नौकरी बची है, कहीं से भी खोद कर ले आएंगे. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यह जो चमचागिरी का तरीका है वह बदल लें. बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीरेंद्र सिंह सोलंकी, कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता ने दी सफाई
वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जमीन को लेकर तहसीलदार कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. तहसीलदार रिश्वत की मांग कर रही थी. जिसको लेकर आज हम बात करने तहसील कार्यालय पहुंचे थे. जहां दोनों के बीच बात हुई. लेकिन किसी ने आधा वीडियो दिखा कर मामले के गलत ढंग से पेश किया.
जमीन को लेकर तहसील के चक्कर काट रहा था युवक
दरअसल, पिपलोदा के शुजापुर में गुलाब सिंह नामक व्यक्ति का एक खाली प्लाट है. जिस पर राजस्व विभाग द्वारा मकान दर्शा दिया गया है. वह व्यक्ति लगातार तहसील के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. तो उसने कांग्रेस नेता से शिकायत की. जिसके बाद वह तहसीलदार ऑफिस पहुंचे थे.