रतलाम।हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व दिवाली की शुरुआत हो चुकी है. रतलाम के माणकचौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में हर साल धूमधाम से धनतेरस मनाई जाती है. मंदिर में विराजित मां लक्ष्मी की प्रतिमा और पूरे मंदिर प्रांगण को नोटों से सजाया जाता है. इस बार भी महालक्ष्मी का शृंगार पूरा हो गया है. मंगलवार सुबह महाआरती के बाद मां के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए. बता दें, मंदिर के गर्भगृह में महालक्ष्मी का श्रृंगार सोने-चांदी के आभूषण, बिस्किट, सिल्लियां, नोटों की गड्डियों से किया गया है. किसी को भी यहां जाने की अनुमति नहीं होती है.
इस बार कैसी है सजावट
हर साल की तरह इस साल भी मां लक्ष्मी का मंदिर बड़े ही अनोखे ढंग से सजाया गया है. 500, 200, 100, 50 और 20 के नोटों के गुच्छे बनाकर छत पर टांगे गए हैं. 4 तिजोरियों में 500, 200, 100 के नोट, चांदी की सिल्लियां, और सोने के बिस्किट रखे हैं.