स्वच्छता अभियान से निखर गया कालिका माता क्षेत्र, झाली तालाब पर भी बने हैं सेल्फी प्वाइंट - development of kalika mata temple
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए नगर निगम स्वच्छता अभियान चला रहा है. पूरे शहर के साथ कालिका माता क्षेत्र में सफाई-व्यवस्था के साथ आकर्षक लाइटिंग और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं.
रतलाम। स्वच्छता अभियान 2020 के लिए रतलाम नगर निगम के प्रयासों का असर शहर में दिखाई देने लगा है. रतलाम के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल कालिका माता प्रांगण की सुंदरता हर किसी को लुभा रही है.
स्वच्छता अभियान प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर निगम ने कालिका माता गार्डन और झाली तालाब पर सफाई-व्यवस्था कर आकर्षक लाइटिंग और सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं. रात के समय सुंदर लाइटिंग से रोशन कालिका माता क्षेत्र अब अलग ही रूप में दिखाई देने लगा है, जिसे देखने और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.