रतलाम। जिले के आलोट में गुरुवार को 85 वर्षीय रानीपुरा निवासी मीसाबंदी शांतिलाल तलेरा का निधन हो गया. एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. वहीं बीजेपी मंडल अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प मालाओं से उन्हें अंतिम विदाई दी.
मीसाबंदी शांतिलाल तलेरा का निधन, अंतिम यात्रा में मौजूद रहे परिजन - आलोट एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी
आलोट में गुरुवार को 85 वर्ष की उम्र में रानीपुरा निवासी मीसाबंदी शांतिलाल तलेरा का निधन हो गया. लॉकडाउन और कोरोना के चलते सिर्फ उनके परिजन अंतिमयात्रा में मौजूद रहे.
![मीसाबंदी शांतिलाल तलेरा का निधन, अंतिम यात्रा में मौजूद रहे परिजन Death of Misabandi Shantilal Talera](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7006523-862-7006523-1588253995497.jpg)
मीसाबंदी शांतिलाल तलेरा का निधन
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अंतिम यात्रा में सिर्फ उनके परिजन ही शामिल हुए. मुक्ति धाम पर उनके बेटे नवीन, दिलीप, सुशील तलेरा ने उन्हें मुखाग्नि दी.