रतलाम। प्रदेश भर में बर्ड फ्लू का प्रकोप लगातार जारी है. इसी कड़ी में जावरा नगर पालिका के बाण्डाखाल कब्रिस्तान में कुछ कौए मृत दिखाई दिए, तो कुछ कौए तड़पते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने बताया कि आज हमने जावरा बाण्डाखाल इलाके में पेड़ों के नीचे मृत कौओं को देखा.
रतलाम में मिले मृत कौए, बड़ा बर्ड फ्लू का खतरा - जावरा नगर पालिका
बाण्डाखाल कब्रिस्तान में कुछ कौए मृत और कुछ तड़पते हुए नजर आए, जिन्हें जावरा पशु चिकित्सक द्वारा सावधानी के साथ एक कार्टून में रखा गया.
![रतलाम में मिले मृत कौए, बड़ा बर्ड फ्लू का खतरा dead-crows-found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10185721-thumbnail-3x2-fhgj.jpg)
मृत कौए मिले
शाम तक जावरा पशु चिकित्सक को लोगों द्वारा कौओं की मौत की जानकारी दी गई, तभी पशु चिकित्सक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां तड़पते कौओं को पूरी सावधानी के साथ एक कार्टून में रखा गया. साथ ही कई कौओं के शव को बड़ी सावधानी के साथ उठाया गया.
जावरा पशु चिकित्सक ने कहा कि हम तड़पते कौओं का इलाज करेंगे. साथ ही एक तड़पते कौए को उपचार भी दिया गया, जो अभी ठीक है.