रतलाम: आलोट थाना क्षेत्र के कलसिया गांव में खेत पर कार्य कर रहे किसान की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और हत्या के सबूत जुटाने में लगी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.
खेत पर पानी दे रहे दलित किसान की हत्या - दलित किसान की हत्या
आलोट थाना क्षेत्र कलसिया गांव में खेत पर कार्य कर रहे किसान की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये हैं.
ये है पूरा मामला
गुरुवार शाम कलसिया गांव में अपने खेत पर सिंचाई कर किसान मदन पिता उदय लाल सूर्यवंशी (25 साल) के पड़ोसी खेत मालिक नारायण सिंह पिता शंकर सिंह जाति सोंधिया राजपूत और उसका बड़ा भाई राधेश्याम ने पानी के पाइप लेकर मदन सिंह को अपने खेत की और बुलाया मदन पाइप लेकर जब नारायण सिंह के खेत पर पहुंचा तभी नारायण सिंह ने उस पर चाकू से वार कर दिए, जिसकी वजह से मृतक जमीन पर गिर गया. नारायण अपने भाई के साथ पाइप लेकर वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आलोट पुलिस तत्काल मदन को सरकारी अस्पताल आलोट लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टर अब्दुल कादरी ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रात होने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया जाएगा. आलोट पुलिस हत्या का कारण एवं हत्यारे की तलाश में जुटी है.