रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट पुलिस थाने की डायल 100 वाहन पिछले कई महीने से खराब पड़ी है. ऐसे में कहीं भी घटना होने पर पुलिस तत्काल मदद के लिए नहीं पहुंच पाती है. न ही गश्त हो पा रही है. जिससे आपराधिक घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.
कई दिनों से खराब है डायल 100 वाहन, लोगों को हो रही असुविधा
रतलाम जिले के आलोट थाने की डायल 100 वाहन कई दिनों से खराब है. जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को समय पर पुलिस की मदद नहीं मिल पाती हैं और क्षेत्र की जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
डायल 100 वाहन
बता दे कि आलोट थाना क्षेत्र में 100 डायल वाहन का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन पिछले चार महीने से डायल 100 वाहन बंद है. जिससे इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.और जरूरत के समय लोगों को तत्काल मदद भी नहीं मिल पा रही है. और जब जरूरतमंद लोग फोन लगाते है तो ताल थाने की डायल 100 आती है. जोकि आलोट से करीब 20 किलोमीटर दूर पड़ता है, जिसके चलते पुलिस को घटनास्थल पर आने में समय लगता है.